google-site-verification: google494112ac948dd6e4.html Current Affairs In Hindi – 12 March 2020 Questions And Answers ~ Alljobalertmtc ,TARAMTC

Thursday, 12 March 2020

☞   Current Affairs In Hindi – 12 March 2020 Questions And Answers





 Current Affairs In Hindi – 12 March 2020 Questions And Answers 


_भारत और विदेश से सम्बंधित ’12 मार्च 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’12 March 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._

*🔸प्रश्न 1. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अम्बानी को पीछे छोड़कर कौन एशिया का सबसे अमीर शख्स बन गया है?*
क. रतन टाटा
ख. जैक मा
ग. गौतम अदानी
घ. सुंदर पिचाई

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ख. जैक मा – चीन के उद्योगपति और अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के संस्थापक जैक मा हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रियज के मुकेश अम्बानी को पीछे छोड़कर एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए है. हाल ही में मुकेश अम्बानी की दौलत 5.8 अरब डॉलर घटी है.

*🔸प्रश्न 2. हाल ही में किस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में कटौती की है?*
क. यस बैंक
ख. केनरा बैंक
ग. पंजाब नेशनल बैंक
घ. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में कटौती की है. एसबीआई की 7 से 45 दिन की अवधि वाली एफडी पर 4% का ब्याज मिलेगा जो की पहले 4.5% था. एसबीआई की नई दरें 10 फरवरी से लागू हो गयी है.

*🔸प्रश्न 3. निम्न में से किस बैंक ने अपने ग्राहकों को कर्ज अदायगी में छूट देने का ऐलान किया है?*
क. आईसीआईसीआई बैंक
ख. केनरा बैंक
ग. इंडियन बैंक
घ. यस बैंक

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. यस बैंक – यस बैंक ने कहा है की अब अपने क्रेडिट कार्ड या लोन का भुगतान NEFT और IMPS मोड से कर सकेंगे. और बैंक ने ग्राहकों को कर्ज अदायगी में छूट देने का ऐलान किया है.

*🔸प्रश्न 4. किसान रेल चलाने से संबंधित तैयारियों के लिए किसने एक समिति का गठन किया है?*
क. दिल्ली सरकार
ख. सुप्रीमकोर्ट
ग. निति आयोग
घ. केंद्र सरकार

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. केंद्र सरकार – किसान रेल चलाने से संबंधित तैयारियों के लिए केंद्र सरकार ने एक समिति का गठन किया है. जिसके लिए रेलवे और कृषि मंत्रालयों मिलकर काम करेंगे. केंद्रीय बजट 2020-21 की प्रस्तुति के दौरान निर्मला सीतारमण ने किसान रेल योजना का प्रस्ताव दिया था.

*🔸प्रश्न 5. अफगानिस्तान में शांति लाने के लिए किसने अमेरिका और तालिबान के बीच हुए समझौते के प्रस्ताव को पास कर दिया है?*
क. केंद्र सरकार
ख. वर्ल्ड बैंक
ग. यूनेस्को
घ. यूएनएससी

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. यूएनएससी – यूएनएससी यानि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हाल ही में अफगानिस्तान में शांति लाने के लिए अमेरिका और तालिबान के बीच हुए समझौते के प्रस्ताव को पास कर दिया है. इस प्रस्‍ताव में अफगानिस्‍तान सरकार से महिलाओं सहित राजनीतिक और अन्य कार्य को शांति प्रक्रिया करने का निवेदन किया गया है.

*🔸प्रश्न 6. 12 मार्च को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?*
क. आतंकवाद के खिलाफ विश्व दिवस
ख. युद्ध के खिलाफ विश्व दिवस
ग. साइबर सेंसरशिप के खिलाफ विश्व दिवस
घ. इनमे से कोई नहीं

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. साइबर सेंसरशिप के खिलाफ विश्व दिवस – 12 मार्च को विश्वभर में साइबर सेंसरशिप के खिलाफ विश्व दिवस (World Day Against Cyber Censorship) मनाया जाता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक आज के दिन सीरिया में 22 पत्रकारों और 18 इंटरनेट यूजर्स को जेल की सजा हुई थी.

*🔸प्रश्न 7. भारत की किस पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कौन सा मोबाइल एप्प लांच किया है?*
क. खत्म कोरोना
ख. वी फिनिश कोरोना
ग. कोवो पंजाब
घ. सेव लाइफ फिनिश कोरोना

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. कोवो पंजाब (Covo Punjab) – पंजाब सरकार ने हाल ही में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कोवो पंजाब (Covo Punjab) नाम का मोबाइल एप्प लांच किया है. इस एप्प में कोरोना वायरस से बचने के लिए यात्रा व अन्य बचाव के उपाय बताए गये हैं.

*🔸प्रश्न 8. आईसीसी ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2021 किस देश में खेले जाने की घोषणा की है?*
क. ऑस्ट्रेलिया
ख. भारत
ग. न्यूजीलैंड
घ. दक्षिण अफ्रीका

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. न्यूजीलैंड – इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2021 न्यूजीलैंड देश में खेले जाने की घोषणा की है. साथ ही आईसीसी ने कहा है की अब से फाइनल के साथ सेमीफाइनल के लिए भी रिजर्व-डे होगा.


*🔸प्रश्न 9. कोरोनावायरस के कारण कितने भारतीय शटलर ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन से अपना नाम वापस ले लिया है?*
क. 2 भारतीय शटलर
ख. 3 भारतीय शटलर
ग. 5 भारतीय शटलर
घ. 7 भारतीय शटलर

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: घ. 7 भारतीय शटलर – कोरोनावायरस के कारण 7 भारतीय शटलर ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन से अपना नाम वापस ले लिया है. साथ ही टोक्यो ओलिंपिक के लिए साइना नेहवाल और पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किदांबी श्रीकांत अभी भी क्वालिफाई नहीं कर पाए हैं.

*🔸प्रश्न 10. यूईएफए चैम्पियंस फुटबॉल लीग में किस टीम के जोसिप इलीसिच लीग में हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं?*
क. ऑस्ट्रेलिया
ख. जर्मनी
ग. अटलांटा
घ. अफ्रीका

*🔹सही उत्तर देखे👇*
उत्तर: ग. अटलांटा – यूईएफए चैम्पियंस फुटबॉल लीग के प्री-क्वार्टरफाइनल मैच में अटलांटा के तरफ से जोसिप इलीसिच ने 4 गोल किये जिसमे हैट्रिक भी शामिल है. इस हैट्रिक के साथ 32 साल और 41 दिन के जोसिप इलीसिच इस लीग में हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

0 comments:

Post a Comment

 
google-site-verification: google494112ac948dd6e4.html