साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज़: 09 मार्च से 15 मार्च 2020 तक
*📝साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.*
1. भारतीय महिला टीम की किस खिलाड़ी ने क्रिकेट विश्व कप फाइनल खेलने वाली विश्व की सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं?
a. शेफाली वर्मा
b. पूनम यादव
c. दीप्ति शर्मा
d. राधा यादव
2. ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारत को कितने रन से हराते हुए पांचवीं बार टी-20 महिला क्रिकेट विश्वर कप का खिताब जीत लिया है?
a. 80 रन
b. 85 रन
c. 35 रन
d. 95 रन
3. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 5 मार्च
b. 5 जनवरी
c. 8 फरवरी
d. 8 मार्च
4. किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘राम वन गमन पथ’ निर्माण के लिये ट्रस्ट गठित करने का निर्णय लिया है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. मध्य प्रदेश
d. उत्तर प्रदेश
5. केंद्रीय सूचना आयोग का नया मुख्य सूचना आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है?
a. बिमल जुल्का
b. राहुल सचदेवा
c. राम त्यागी
d. मनोज भट्टाचार्य
6. राष्ट्रीय 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब हाल ही में किसने जीता?
a. ईशप्रीत सिंह
b. गीत सेठी
c. पंकज आडवाणी
d. राहुल सचदेवा
7. मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने हाल ही में कोरोनो वायरस के कारण भारत के विकास के अनुमान को कितने प्रतिशत तक घटाकर कर दिया है?
a. 5.1 फीसदी
b. 5.8 फीसदी
c. 5.9 फीसदी
d. 5.3 फीसदी
8. भारत ने हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से किस तारीख तक सभी पर्यटन वीजा निलंबित कर दिए हैं?
a. 15 अप्रैल
b. 15 मई
c. 30 अप्रैल
d. 29 मार्च
9. भारत सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 का मुख्य आयोजन निम्नलिखित में से किस शहर में किया जायेगा?
a. पुणे
b. श्रीनगर
c. गुवाहाटी
d. लेह
10. हाल ही में किस देश की संसद द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार वहां के राष्ट्रपति 2036 तक पद पर बने रह सकते हैं?
a. उत्तर कोरिया
b. चीन
c. रूस
d. कनाडा
Tarachand mtc
*📝उत्तर-*
1.a. शेफाली वर्मा
शेफाली वर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में उतरते ही यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले, वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेटर शकाना क्विनटाइन ऐसा करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी थीं. पुरुषों की बात करें तो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने साल 2009 टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 17 साल और 69 दिन की उम्र में फाइनल खेला था.
2.b. 85 रन
भारतीय टीम पहली बार विश्वकप के फाइनल में खेल रही थी और उसका पहली बार विश्व चैंपियन बनने का सपना टूट गया. आस्ट्रेलिया ने पांचवी बार विश्व खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 185 रन का लक्ष्य दिया. भारतीय टीम 19.1 ओवर में 99 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की तरफ से ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 33 रन और वेदा कृष्णमूर्ति ने 19 रन की पारी खेली.
3.d. 8 मार्च
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष 8 मार्च को मनाया जाता है. इस दिन सम्पूर्ण विश्व की महिलाएं देश, जात-पात, भाषा, राजनीतिक, सांस्कृतिक भेदभाव से परे एकजुट होकर इस दिन को मनाती हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की शुरुआत आज से 112 वर्ष पहले यानी साल 1908 में हुई थी, जब अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में क़रीब 15 हज़ार महिलाएं सड़कों पर उतरी थीं. ये महिलाएं काम के कम घंटों, बेहतर तनख़्वाह और वोटिंग के अधिकार की मांग के लिए प्रदर्शन कर रही थीं.
4.c. मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश में ‘राम वन गमन पथ’ निर्माण हेतु ट्रस्ट के गठन को मंज़ूरी मिल गई है. यह मार्ग चित्रकूट से अमरकंटक तक बनेगा जहाँ भगवान राम ने 14 वर्ष के वनवास काल में पत्नी सीता और छोटे भाई लक्ष्मण के साथ वन गमन किया था. आधिकारिक सूचना के अनुसार, ट्रस्ट के पदेन सचिव प्रदेश के मुख्य सचिव होंगे. ट्रस्ट में अन्य सदस्य भी शामिल किये जाएंगे.
5.a. बिमल जुल्का
बिमल जुल्का इससे पूर्व सूचना आयुक्त के तौर पर कार्य कर रहे थे. पिछले मुख्य सूचना आयुक्त सुधीर भार्गव 11 जनवरी 2020 को सेवानिवृत्त हुए. बिमल जुल्का 1979 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. सूचना अधिकार अधिनयम, 2005 के तहत केंद्रीय सूचना आयोग का गठन 12 अक्टूबर 2005 को किया गया था. आयोग की अधिकारिता सभी केंद्रीय लोक प्राधिकारियों पर है. आयोग की शक्तियाँ और कार्य सूचना अधिकार अधिनियम की धारा- 18, 19, 20 और 25 में उल्लेख किया हुआ हैं.
6. c. पंकज आडवाणी
पंकज आडवाणी ने फाइनल में महाराष्ट्र के ईशप्रीत सिंह को 7-3 से हराकर राष्ट्रीय 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. आडवाणी का यह कुल 34वां राष्ट्रीय खिताब है. पंकज ने साल 2006 में दोहा में हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. आडवाणी ने साल 2014 में प्रोफेशनल स्नूकर में वापसी करने के बाद हर साल वर्ल्ड टाइटल जीते हैं. वे दुनिया में सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने वाले खिलाड़ी हैं.
7. d. 5.3 फीसदी
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने महज एक माह के दौरान दूसरी बार भारत के विकास दर के अनुमान को घटाते हुए 2020 में इसके 5.3 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है. मूडीज ने इससे पहले 17 फरवरी को भारत के विकास दर अनुमान को घटाकर 6.6 फीसदी से 5.4 फीसदी कर दिया था. मूडीज ने ताजा अनुमान में भारत के अलावा साल 2020 के लिए चीन के विकास दर अनुमान को भी घटा दिया है. मूडीज ने चीन के विकास दर अनुमान को 5.2 फीसदी से घटाकर 4.8 फीसदी कर दिया है.
8. a. 15 अप्रैल
कोरोना वायरस भारत में तेजी से पैर पसार रहा है. देश में संक्रमित मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रहा है. डब्ल्यूएचओ कोरोना वायरस के प्रकोप के फैलने और गंभीरता के खतरनाक स्तरों से गहराई से चिंतित है. विश्वभर में अब तक कोरोना वायरस से 4000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. चीन के बाद करीब-करीब हर द्वीप तक कोरोना वायरस पहुंच चुका है. भारत भी इसकी चपेट में है. भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अबतक संक्रमण के 60 मामले सामने आ चुके हैं.
9. d. लेह
आयुष मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन केंद्र शासित क्षेत्र लदाख की राजधानी लेह में होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसमें सम्मिलित होंगे. योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मोदी सामान्य योग अभ्यास क्रम पर आधारित योग आसन का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम में 15,000 से 20,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है.
10. c. रूस
रूस के निचले सदन ड्यूमा ने एक ऐसे प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है, जिससे पुतिन का कार्यकाल दो और टर्म के लिए बढ़ सकता है. अब वे वर्ष 2036 तक देश के राष्ट्रपति बने रह सकते हैं. 383 सदस्यी ड्यूमा ने प्रस्ताव के समर्थन में 340 सांसदों ने वोट किया जबकि 43 गैरहाजिर रहे. प्रस्ताव के विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा. राष्ट्रपति के रूप में पुतिन के चौथे कार्यकाल का अंत 2024 में हो रहा है
Facebook link
https://m.facebook.com/groups/1106383319546465/?ref=group_browse
WhatsApp link.
https://chat.whatsapp.com/FKOfKeKjLfTImNhe351bAk
By tarachand mtc
0 comments:
Post a Comment