UPTET, CTET के लिए 100 Psychology Important Questions
प्रश्न 1 – बालक के विकास की दशा कैसी होती है। उत्तर – सिर से पैर की ओर ( इसे केन्द्र से बाहर की ओर ) ( सामान्य से विशिष्ट की )प्रश्न 2 – विश्लेषणात्मक मनोविज्ञान के जनक कौन है। उत्तर – सिंगमडफ्रायड
प्रश्न 3 – तूफान की अवस्था किसे कहा जाता है। उत्तर – किशोर अवस्था को
प्रश्न 4 – किशोर अवस्था को तूफान अवस्था किसने कहां । उत्तर – स्टेनले हाल
प्रश्न 5 – नैतिक विकास का सिद्धान्त किसने दिया। उत्तर – कोहलवर्ग ने
प्रश्न 6 – मूल प्रवृत्ति का सिद्धान्त किसने दिया। उत्तर – मैक्डूनल ( 14 मूल प्रवृतियां बताई ) प्रश्न 7 – संवेग क्या है उत्तर – मन की उत्तेजित दशा को संवेग कहते है जैसे – क्रोध , खुशी
प्रश्न 8 – व्यक्तित्व का स्व: सिद्धान्त किसने दिया। उत्तर – कार्लरोजर ने
प्रश्न 9 – सीखने का सिद्धान्त किसने दिया। उत्तर – थार्नडाइक ने
प्रश्न 10 – खेल पद्धत्ति के जनक कौन है। उत्तर – किल पैट्रिक प्रश्न 11 – ह्यूरिस्टिक पद्धत्ति के जनक कौन है। उत्तर – आर्म स्ट्रांग
प्रश्न 12 – प्रोजक्ट पद्धत्ति के जनक कौन है। उत्तर – जानडेवी प्रश्न 13 – अस्थाई मानव दांत कितने होते है। उत्तर – 20
प्रश्न 14 – शिशु के मस्तिष्क का वजन कितना होता है। उत्तर – लगभग 350 ग्राम प्रश्न 15 – मनुष्य के मस्तिष्क का वजन कितना होता है। उत्तर – लगभग 1400 ग्राम
प्रश्न 16 – जीनप्याजे ने जिनेवा मे किसकी स्थापना की । उत्तर – लेवोरट्री स्कूल की स्थापना की जिसमें उन्होनें मनोविज्ञान के कई प्रयोग किये ।
प्रश्न 17 – जीनप्याजे के द्वारा रचित पुस्तक का नाम क्या है। उत्तर – द लैंगुवेज एण्ड थाट ऑफ द चाइल्ड यह पुस्तक उन्होनें 1923 में लिखी थी।
प्रश्न 18 – जीनप्याजे ने संज्ञानात्मक विकास को ध्यान में रखते हुये बालक की कितनी अवस्था बतलाई । उत्तर – जीनप्याजे ने संज्ञानात्मक विकास को ध्यान में रखते हुये बालक की 4 अवस्था बतलाई । 1.संवेदी गत्यात्मक अवस्था ( जन्म से 2 वर्ष तक ) 2. पूर्व संक्रियात्मक अवस्था ( 2 से 7 वर्ष तक ) 3. ठोस/मूर्त संक्रियात्मक अवस्था ( 7 से 11 वर्ष तक ) 4. औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था ( 11 से 18 वर्ष तक )
प्रश्न 19 – संवेदी गत्यात्मक अवस्था को और किस नाम से जाना जाता हैा उत्तर – इंद्रीयजन ज्ञान की अवस्था
प्रश्न 20 – अधिगम अन्तरण से क्या तात्पर्य है। उत्तर – किसी पूर्व ज्ञान के आधार पर नये ज्ञान को सीखना ही अधिगम अन्तरण कहलाता है। उदा. – साईकल चलाने वाला व्यक्ति स्कूटर चलाना जल्दी सीख जाता है।
प्रश्न 21 – अधिगम अन्तरण कितने प्रकार के होते है। उत्तर – अधिगम अन्तरण तीन प्रकार के होते है। 1. धनात्मक अन्तरण 2. शून्य अन्तरण 3. ऋणात्मक अन्तरण
प्रश्न 22 – धनात्मक अन्तरण कितने प्रकार का होता है। उत्तर – धनात्मक अन्तरण 3 प्रकार का होता है। 1. क्षैतिज समान्तर 2. उर्ध्व ( लम्बवत् ) 3. द्विपार्शिवक
प्रश्न 23 – गणित सम्बन्धी विकार को क्या कहते है। उत्तर – डिस्कैल्कुलिया।
प्रश्न 24 – पढने सम्बन्धी विकार को क्या कहते है। उत्तर – डिस्लैक्सिया
प्रश्न 25 – लिखने सम्बन्धी विकार को क्या कहते है। उत्तर – डिस्ग्राफिया
प्रश्न 26 - अपने छात्रों को दण्डित करने के लिए आप उत्तर सर्वप्रथम उन्हें समझायेंगे उसके उपरान्त उनके बारे में निर्णय लेंगे
प्रश्न 27 - जब आप कक्षा में शिक्षण करते हैं तो कक्षा में ------------- भी साथ साथ चलना चाहिए उत्तर अशाब्दिक विचार सम्प्रेषण प्रश्न 28 - शिक्षण के समय विचार सम्प्रेषण द्रारा छात्रों पर प्रभाव डाला जा सकता है उत्तर मनोवैज्ञानिक
प्रश्न 29 - छात्रों में भाषा के उचित विेकास हेतु अधिक प्रभावशाली है उत्तर प्रोजैक्टर की
प्रश्न 29 - ज्ञानात्मक स्तर पर पढाते समय अध्यापक को पढाना चाहिए- उत्तर सरल और सुगमतापूर्वक
प्रश्न 30 - प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित करने का मुख्य उदेश्य है उत्तर अवलोकन और यथार्तता की कार्यकुशलता की जांच करना प्रश्न 31 - छात्रों में नैतिकता का विकास करने हेतु आप क्या आवश्यक समझते हैं उत्तर प्रत्येक अवसर पर उन्हें अच्छे बुरे का अंतर बताना प्रश्न 32 - कक्षा शिक्षण में पाठ्य पुस्तक की क्या आवश्यकता है उत्तर सीखने के लिए पाठ्यक्रम पर आधारित व्यवस्थित विषयवस्तु
प्रश्न 33 - पाठ्य पुस्तकों में अधिन्यास सम्मिलित किये जाते हैं उत्तर सीखने वालो के अभ्यास के लिए
प्रश्न 34 - पीढी दरार का तात्पर्य है उत्तर विभिन्न लोगों की मान्यताओं में अन्तर
प्रश्न 35 - व्यवसाय का चयन निर्भ्ार करता है उत्तर सीखने वाले की कार्यकुशलता और रुचि पर प्रश्न 36 - मेरा मानना है कि उत्तर शिक्षण व्यवसाय अत्यधिक जिम्मेदारी का कार्य है
प्रश्न 37 - मेरा मानना है कि शिक्षको का मुख्य उत्तरदायित्व है उत्तर विधालय के समस्त क्रिया कलापों में अपना सहयोग देना
प्रश्न 38 - मैं इस मत से सहमत नही हूँ कि उत्तर समस्त शिक्षकों की प्रतिष्ठा मिट रही है
प्रश्न 39 - 1913 के प्रपत्र का लक्ष्य था उत्तर शिक्षा में धन खर्च करना
प्रश्न 40 – बालक के विकास की दशा कैसी होती है। उत्तर – सिर से पैर की ओर ( इसे केन्द्र से बाहर की ओर ) ( सामान्य से विशिष्ट की ओर )
प्रश्न 41 – विश्लेषणात्मक मनोविज्ञान के जनक कौन है। उत्तर – सिंगमडफ्रायड
प्रश्न 42 – तूफान की अवस्था किसे कहा जाता है। उत्तर – किशोर अवस्था को
प्रश्न 43 – किशोर अवस्था को तूफान अवस्था किसने कहां । उत्तर – स्टेनले हाल
प्रश्न 44 – नैतिक विकास का सिद्धान्त किसने दिया। उत्तर – कोहलवर्ग ने
प्रश्न 45 – जीनप्याजे ने जिनेवा मे किसकी स्थापना की । उत्तर – लेवोरट्री स्कूल की स्थापना की जिसमें उन्होनें मनोविज्ञान के कई प्रयोग किये
प्रश्न 46 – जीनप्याजे के द्वारा रचित पुस्तक का नाम क्या है। उत्तर – द लैंगुवेज एण्ड थाट ऑफ द चाइल्ड यह पुस्तक उन्होनें 1923 में लिखी थी। प्रश्न 47 – जीनप्याजे ने संज्ञानात्मक विकास को ध्यान में रखते हुये बालक की कितनी अवस्था बतलाई । उत्तर – जीनप्याजे ने संज्ञानात्मक विकास को ध्यान में रखते हुये बालक की 4 अवस्था बतलाई । 1.संवेदी गत्यात्मक अवस्था ( जन्म से 2 वर्ष तक ) 2. पूर्व संक्रियात्मक अवस्था ( 2 से 7 वर्ष तक ) 3. ठोस/मूर्त संक्रियात्मक अवस्था ( 7 से 11 वर्ष तक ) 4. औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था ( 11 से 18 वर्ष तक )
प्रश्न 48 – संवेदी गत्यात्मक अवस्था को और किस नाम से जाना जाता हैा उत्तर – इंद्रीयजन ज्ञान की अवस्था
प्रश्न 49 – अधिगम अन्तरण से क्या तात्पर्य है। उत्तर – किसी पूर्व ज्ञान के आधार पर नये ज्ञान को सीखना ही अधिगम अन्तरण कहलाता है। उदा. – साईकल चलाने वाला व्यक्ति स्कूटर चलाना जल्दी सीख जाता है
प्रश्न 50 - कक्षा में शिक्षक का लेक्चर सुननाहै उत्तर - सर्जनात्मक श्रवण
प्रश्न 51 - कक्षा में भाई के ऊपर अनावश्यक बल प्रदान करने का कारण है उत्तर - यह उद्देश्य परखता समाप्त कर देता है
प्रश्न 52 - कक्षा कक्ष में विचार संप्रेषण के स्तर को प्रभावित किया जाता है उत्तर - जलवायु द्वारा प्रश्न 53 - एक प्राथमिक स्कूल की प्रथम कक्षा में केंद्रीय शिक्षण कार्य होना चाहिए उत्तर - छात्रों को पढ़ना
प्रश्न 54 - वाटसन महोदय इस कथन से विरोध प्रकट करते थे उत्तर - सभी शिशुओं में मांसपेशियां गतियां न्यूनाधिक मात्रा में विद्यमान रहती हैं
प्रश्न 55 - कोर पाठ्यक्रम के अंतर्गत किस विषय को सम्मिलित किया जाता है उत्तर - अंग्रेजी एवं सामाजिक अध्ययन को प्रश्न 56 - इंटीग्रेशन से तात्पर्य है उत्तर - एक प्रकरण को पढ़ाने हेतु विभिन्न विषयों की सहायता लेना
प्रश्न 57 - शिक्षण सामग्री संसाधनों को नियमित रूप से जुटाया जाना चाहिए उत्तर - पाठ्यक्रम समन्वयक द्वारा प्रश्न 58 - कक्षा शिक्षण योजना निर्माण में शिक्षकों द्वारा निर्धारण किया जाना चाहिए उत्तर - उन क्रियाओं का दिन से लक्ष्य प्राप्ति संभव है
प्रश्न 59 बॉल खेल समूह का प्रतिनिधि कथन है उत्तर - बालकों के सामाजिक संगठन में पर्याप्त अंतर
प्रश्न 60 – शिक्षण सामग्री संसाधन यूनिट का प्रमुख कार्य है
उत्तर - सत्र के पाठ्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना शिक्षकों की आवश्यकता की पूर्ति करना और शिक्षण में सर्वोत्तम अभ्यास करने को क्रियांवित करना
प्रश्न 61 - आगमन प्रणाली का अर्थ है
उत्तर - विशिष्ट से सामान्य की ओर जाना
प्रश्न 62 - बच्चों की शिक्षा प्रारंभ होती है उत्तर - घर से
प्रश्न 63 - रटने की आदत से क्या हानि होती है उत्तर - बुद्धि कुंठित होती है प्रश्न 64 - प्रोग्राम विधि से सीखने की प्रक्रिया से क्या हानि है उत्तर इसमें शिक्षक के व्यक्तित्व का प्रभाव छात्र पर नहीं पड़ता है
प्रश्न 65 - छात्र कक्षा में शिक्षण के दौरान बेझिझक प्रश्न पूछते हैं उत्तर - यदि उन्हें अध्यापकों के सहानुभूति और विश्वास प्राप्त हो
प्रश्न 66 - जिज्ञासा की प्रवृत्ति होती है उत्तर - अर्जित प्रश्न 67 - छात्रों मैं मूल्यों के विकास का दायित्व होता है उत्तर - माता पिता प्रधानाचार्य सामाजिक संस्थाओं सभी का प्रश्न
68 - विद्यालय पत्रिका प्रकाशन किस प्रकार की पाठ्य सहगामी क्रिया के अंतर्गत रखी जा सकती हैं उत्तर - शैक्षिक एवं साहित्यिक प्रश्न
69 - बालकों को अभी प्रेरित किया जा सकता है उत्तर - पारितोषिक देकर *
70. स्किनर के अनुसार,* _*“अभिप्रेरणा सिखने का सर्वोत्तम राजमार्ग है।”*_ *71. गुड के अनुसार,* _*“अभिप्रेरणा कार्य को आरम्भ करने , जारी रखने की प्रक्रिया है।”*_
*73. मैक्डूगल के अनुसार,* *_“अभिप्रेरणा वे शारीरिक ओर मनोवैज्ञानिक दशाएं है, जो किसी
कार्य को करने के लिए प्रेरित करती है।”_* *
74. वुडवर्थ के अनुसार,* _*“अभिप्रेरणा व्यक्तियों की दशा का वह समूह है, जो किसी निश्चित उद्देश्य की पूर्ति के लिए निश्चित व्यवहार को स्पष्ट करती है।”*_ *महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर* *
75. अभिप्रेरणा अंग्रेजी भाषा के किस शब्द का हिन्दी अर्थ है? उत्तर—–मोटिवेशन (Motivation)
76. Motivation शब्द की उत्पति लेटिन भाषा के किस शब्द से हुई है? उत्तर—–मोटम धातु से ।
77. कौनसे प्रेरक वातावरण के संपर्क में जाने से विकसित होता है? उत्तर—–अर्जित प्रेरक ।
78. व्यक्ति जन्म के साथ कौनसा प्रेरक लेकर आता है? उत्तर—–सामाजिक प्रेरक ।
79. बाह्य प्रेरक कौनसे है? उत्तर—–दण्ड एवं आरोप, पुरुस्कार व प्रशंसा, सम्मान । 80. अभिप्रेरणा से संबंधित व्यवहार के लक्षण है? उत्तर—–उत्सुकता
81. अर्जित प्रेरक के अंतर्गत क्या आता है? उत्तर—–जीवन लक्ष्य व मनोवृत्तियाँ, मद -व्यसन, आदत की विवशता
82. वह कारक जो व्यक्ति का कार्य करने के लिए उत्साह बढाता या घटाता है, उसे कहते है? उत्तर—–अभिप्रेरणा
83. बालक किसी कार्य को अपनी इच्छा से करता है, वह है? उत्तर—–सकारात्मक प्रेरणा ।
84. स्वधारण प्रेरक क्या है? उत्तर—–चेतावनीपूर्ण आन्तरिक धारणा।
85. अभिप्रेरणा को प्रभावित करने वाला कारक है? उत्तर—–आवश्यकताएँ, आकांक्षा स्तर एवं रूचि, संवेगात्मक स्थिति।
86. अभिप्रेरणा के कितने सिद्धांत है? उत्तर—–छ: सिद्धांत । 87. अभिप्रेरणा के लेविन का सिद्धांत किस पर आधारित है? उत्तर—–अधिगम के संयोगों, गतिशील प्रक्रिया, स्मृति, व्याख्या, भग्नाशा, आकांक्षाओ के स्तर तथा निर्णय पर आधारित है ।
88. मूल प्रवृत्ति अभिप्रेरणा सिद्धान्त के प्रर्वतक कौन है? उत्तर—–मैक्डुगल ।
89. अभिप्रेरणा का कौनसा सिद्धांत जो संकल्प शक्ति पर बल देता है? उत्तर—–एच्छिक सिद्धांत ।
89. प्रेरणा का मुख्य स्त्रोत है? उत्तर—–चालक, प्रोत्साहन, उद्दिपक।
90. प्रेरणा का मुख्य स्थान है? उत्तर—–सीखने मे, लक्ष्य प्राप्ति मे, चरित्र निमार्ण मे।
91. प्रेरणा किस प्रकार की होती है? उत्तर—–सकारात्मक व नकारात्मक ।
92. अभिप्रेरक उत्पन्नत होते है? उत्तर—–जन्म से। धन्यवाद
93- वह कौन सी विधि होती है जिसमें पहले उदहारण बताया जाता है बाद मे नियम बताया जाता है। उत्तर -आगमन विधि !
94- वह कौन सी विधि है जिसमें पहले नियम बताया जाता है बाद में उदहारण बताया जाता है। उत्तर - निगमन विधि ।
95- देखो सुनो और समझो किस विधि पर आधारित है। उत्तर - प्रदर्शन विधि ।
96- देखो , सुनो और बोलो किस विधि पर आधारित है। उत्तर - प्रयोगात्मिक विधि ।
97- किस विधि मे शिक्षण सूत्र का प्रयोग होता है। उत्तर - आगमन विधि में ।
98- करके सीखने पर कौन सी विधि काम करती है। उत्तर - प्रयोग शाला विधि । 99- किण्डनगार्डन विधि ( L.K.G व U.K.G ) के जनक कौन है। उत्तर - फ्रोबेल ( यह विधि खेल एवं करके सीखने पर आधारित होती है। )
100- माण्टेशरी शिक्षा प्रणाली के जनक कौन है। उत्तर - डॉ मारिया माण्टेशवरी ( इटली ) यह विधि इन्द्रियों ( ज्ञानेन्द्रियों ) के प्रशिक्षण पर बल देती है
By TARACHAND
0 comments:
Post a Comment