मुगल वंश (1526-1858)
बाबर (1526-1530)
जन्म 1483 ई. फरगना में हुआ
माता। कुतुलगनियार बेगम
पिता उमर शेख मिर्जा
1 बाबर के बारे में कुछ
मुगल वंश की स्थापना बाबर ने कि थी 1526 में
बाबर (1526-1530)
जन्म 1483 ई. फरगना में हुआ
माता। कुतुलगनियार बेगम
पिता उमर शेख मिर्जा
1 बाबर के बारे में कुछ
- 1494 में परगना का शासक बना।
- 1504 में काबुल पर अधिकार किया।
- 1519 में भेरा व बजोर पर आक्रमण किया जो भारत पर बाबर का प्रथम आक्रमण था।
2 बाबर ने मुगल वंश की स्थापना भारत कब की
1 पानीपत का प्रथम युद्ध (21-4-1526)
बाबर +इब्राहिम लोदी (दिल्ली का शासक)
इस युद्ध में बाबर विजय हुआ ओर एक नए वंश की स्थापना की
मुगल वंश की स्थापना की।
3 कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक।
* बाबर को इब्राहिम लोदी पर आक्रमण का आमंत्रण इब्राहिम लोदी का चाचा आलम खा व पंजाब के सूबेदार दौलत खा ने किया था।
* बाबरनामा के अनुसार बाबर को भारत पर आक्रमण करने का निमंत्रण राणा सांगा ने दिया था।
*इस युद्ध में बाबर ने सर्व प्रथम तोपखाना /बारूद व तुलूगमा पद्धति का प्रयोग किया को बाबर ने उज्बेयोगी से सीखी थी।
* ये बाबर का भारत पर पांच वा आक्रमण था।
* इब्राहीम लोदी का साथ देते हुए ग्वालियर का राजा विक्रम जीत भी मेरा गया, जिसके परिवार से हुमायूं ने कोहिनूर हीरा प्राप्त किया।
** इस युद्ध के बाद भारत में मुगल वंश की स्थापना हो गई ।बाबर दिल्ली का प्रथम बादशाह बना।इस युद्ध के बाद बाबर ने कलंदर कि उपाधि धारण की।
2 खनवा युद्ध (17-03-1527)
बाबर+राणा सांगा (चित्तौड़ का शासक)
- बाबर ने इस युद्ध को जिहाद घोषित किया।
- युद्ध से पहले भारत में तमगा कर हटा दिया और शराब न पीने की शपथ ली।
- इस युद्ध के बाद बाबर ने गाजी कि उपाधि धारण की (गाजी। काफिरों को मारने वाला)
- इस युद्ध को बाबर ने अपने जीवन का काला दाग बताया है
- इस युद्ध के बाद बाबर ने राणा सांगा की पत्नी कर्मावती को धर्म की बेटी बनाई।
4 कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक
- बाबर के सेनापति मिरबाकी ने अयोध्या के राम मंदिर को तोड़कर बाबरी मस्ज़िद का निर्माण करवाया।
- बाबर ने सर्व प्रथम भारत में चार बाग व फ़ववारा पद्धति को प्रारंभ किया।
- बाबर की मृत्यु पर उसे प्रारम्भ में आराम बाग (नुर ए अफगान बगीचा)में तथा बाद में काबुल में दफनाया गया।
- बाबर ने तुर्की भाषा में बाबरनामा ग्रथ की रचना की।
(जिसका फारसी भाषा में अनुवाद अब्बुल रहीम ने किया ।
* बाबरनामा को तुजुक ए बाबरी भी कहते है।
इस युद्ध में बाबर विजय हुआ।
3 चंदेरी का युद्ध (26-01-1528)
बाबर +मेदिनी राय
इस युद्ध में बाबर विजय हुआ।
4 घाघरा का युद्ध (06-05-1529)
बाबर+अफगान
इस युद्ध में बाबर विजय हुआ।
*02 दिसम्बर 1530 को बाबर का निधन हो गया
NYC
ReplyDelete