भारतीय भूगोल से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर कृषि । भारत का भूगोल
■ भारत में कृषि को दुष्प्रभावित करने वाला मौसम का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है-वृष्टि ■ उत्तर प्रदेश की प्रमुख फसल है -गेहूँ ■ नकदी फसल में सम्मिलित नहीं है। -गेहूँ ■ भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य है -पं. बंगाल ■ किस क्षेत्र को 'भास्त का चावल का काटोरा' (Rice bowlof India)कहा जाता है? -कृष्णा गोदावरी डेल्टा ■ भारत में गेहूँ के प्रथम तीन बड़े उत्पादक राज्य हैं -उ.प्र. पंजाब व हरियाणा ■ भारत का सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन करने वाला राज्य है -उत्तर प्रदेश ■ भारत में अधिकतम कृषि योग्य क्षेत्र घेरने वाली फसल है - चावल ■ उस खाद्य फसल का नाम बताइए जो भारत में सबसे अधिक उपज देती है - चावल ■ भारत का कौन-सा राज्य जूट प्रमुख उत्पादक है? -पं. बंगाल ■ भारत में सर्वोत्तम चाय कहाँ पैदा होती है? -दार्जिलिंग ■ भारत में सबसे ज्यादा चाय किस राज्य में पैदा होती है? -असोम ■ भारत का कॉफी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है? -कुर्ग ■ भारत का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य है -उत्तर प्रदेश ■ भारत में प्राकृतिक रबड़ का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?-केरल ■ नीली क्रान्ति (Blue Revolution) किससे सम्बन्धित है? -मत्स्य उत्पादन में ■ किस राज्य को 'भारत का धान्य भण्डार' के रूप में जाना जाता है -पंजाब ■ टेलीग्राम का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला चैनल प्रतियोगिता दर्पण है। ■ हरित क्रांति का अर्थ है -कृषि की आधुनिक विधियों का उपयोग कर प्रति एकड़ फसल की उपज बढ़ाना ■ भारत में हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है? -डॉ. एम.एस.स्वामीनाथन ■ भारत का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक राज्य है -गुजरात ■ भारत का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक राज्य है। -मध्य प्रदेश ■ काजू का सबसे बड़ा उत्पादक है-केरल ■ मध्य प्रदेश विशालतम उत्पादक है -दालों का ■ सबसे अधिक मात्रा में केसर मिलता है -जम्मू-कश्मीर से ■ भारत में रेशम का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है?-कर्नाटक ■ फल उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है? -प्रथम ■ सब्जी उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है? -द्वितीय ■ दुग्ध उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है? -प्रथम ■ भारत म दुध उत्पादन म अग्रणा राज्य है? -उत्तर प्रदेश ■ भारत में ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हआ था-1970 ■ श्वेत क्रान्ति (White revolution) सम्बन्धित है -दुग्ध उत्पादन से ■ ऑपरेशन फ्लड का सम्बन्ध है। -दुग्ध उत्पादन से ■ भारत में श्वेत क्रांति के जनक माने जाते है? -डॉ. वी. करियन से ■ गुलाबी क्रान्ति (Pink revolution) किससे सम्बन्धित है? -झींगा उत्पादन से ■ गोल क्रांन्ति (Round revolution) का सम्बन्ध किससे है?-आलू उत्पादन से ■ भारत का सर्वाधिक पटसन उत्पादक राज्य है-पं. बंगाल ■ भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य कौन-सा है? -उत्तर प्रदेश ■ शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फसल कौन-सी है? -गन्ना ■ भारत में सबसे अधिक कॉफी उत्पन्न करने वाला राज्य कौन-सा है? -कर्नाटक ■ भारत में किस खाद्य फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है? -चावल ■ किस फसल के लिए पानी की अधिकता आवश्यक है लकिन जमाव नहीं?-चाय ■ खरीफ की फसल काटी जाती है? -नवम्बर के प्रारम्भ में ■ कौन-सा शहर अंगूरों की पैदावार के लिए प्रसिद्ध है?-नासिक ■ झूम क्या है? . -कृषि का एक तरीका ■ किस जिले में कॉफी का अधिक उत्पादन होता है?-कुर्ग ■ कौन-सा राज्य भारत के सम्पूर्ण रेशम उत्पादन का आधा भाग उत्पन्न करता-कर्नाटक ■ भारत के कितने प्रतिशत लोग कृषि पर आश्रित हैं? -70% ■ जूट सबसे अधिक कहाँ होती है? -बंगाल का डेल्टाई क्षेत्र ■ नीलगिरी के पहाड़ी क्षेत्रों में किसकी खेती की जाती है? -कॉफी ■ दक्षिण भारत में सर्वाधिक चाय उत्पादित करने वाला राज्य है-तमिलनाडु ■ सर्वाधिक तम्बाकू उत्पादित करने वाले दो राज्य हैं -आन्ध्र प्रदेश व तमिलनाडु ■ किस फसल की बुवाई तथा कटाई के बीच सर्वाधिक अन्तराल पाया जाता-गन्ना ■ शस्य वानिकी का राष्ट्रीय शोध केन्द्र अवस्थित है। -झाँसी में ■ भारत में जुट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है -पश्चिम बंगाल राज्य में ■ मक्के की खेती की जा सकती है -खरीफ के मौसम में ■ मूंगफली में दाने का औसत प्रतिशत होता है-70 ■ केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान अवस्थित है।-बैंगलोर ■ जहाँ तक कृषि मंत्रालय के सरकारी वर्गीकरण का सम्बन्ध है. भारत में कितनी कृषि जलवायवी क्षेत्र है? -127 ■ भारत में मुख्य कृषि पदार्थ आयात मद है-खाने योग्य तेल ■ केरल राज्य विश्व भर में किसके संवर्द्धन के लिए जाना जाता है-गरम मसाले
0 comments:
Post a Comment