04 March 2022 | Current Affairs
1 . सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला का आयोजन कहां किया गया = हरियाणा
[ Where was the Surajkund Handicrafts Mela organized = Haryana ]
2 . पीएनबी हाऊसिग ने किस राज्य में वाटर शेड विकास परियोजना शुरू की = राजस्थान
[ In which state did PNB Housing start watershed development project = Rajasthan ]
3 . 31वें दक्षिण पूर्व एशियाई खेल कहां आयोजित किया गया = वियतनाम
[ Where was the 31st Southeast Asian Games held = Vietnam ]
4 . किस राज्य ने अपने पूरे राज्य को "अशांत क्षेत्र" घोषित किया = असम
[ Which state declared its entire state as "disturbed area" = Assam ]
5 . फरवरी 2022 में जीएसटी संग्रह कितने लाख करोड रुपए रहा = 1.3 लाख करोड
[ How many lakh crore rupees was the GST collection in February 2022 = 1.3 lakh crore ]
6 . 73वें स्ट्रैड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में 81 किलोग्राम वर्ग में नंदिनी ने कौन-सा पदक जीता = कांस्य पदक
[ Which medal Nandini won in the 81 kg category in the 73rd Stradja Memorial Boxing Tournament = Bronze medal ]
7 . किस देश के पास 7 मिलियन सक्रिय डीमैट खाते हैं = भारत
[ Which country has 7 million active demat accounts = India ]
8 . केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आयुष भारत डिजिटल मिशन योजना के अगले 5 वर्षों के लिए कितने करोड रुपए का बजट पेश किया = 1600 करोड
[ The Union Cabinet presented a budget of how many crore rupees for the next 5 years of the Ayush Bharat Digital Mission scheme = 1600 crores ]
9 . विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया गया = 3 मार्च
[ When was World Wildlife Day celebrated = 3rd March ]
10 . विश्व वन्यजीव दिवस 2022 का विषय क्या रखा गया = परिस्थितिकी तंत्र की बहाली के लिए प्रमुख प्रजातियों को पुनर्प्राप्त करना
[ What was the theme of World Wildlife Day 2022 = Recovering key species for ecosystem restoration ]
11 . किस शहर मे स्थित ट्रिविट्रॉन हेल्थ केयर ने यूएस बेस्ड कैनेडी कंपनी का अधिग्रहण किया = चेन्नई
[ In which city Trivitron Health Care acquired US based Kennedy company = Chennai ]
12 . नैसकॉम ने किसके साथ मिलकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता को बढ़ावा देने के लिए दूसरे AI Gamechangers पुरस्कारों की घोषणा की = माइक्रोसॉफ्ट
[ With whom NASSCOM announced the second AI Gamechangers Awards to promote artificial intelligence = Microsoft ]
13 . किस स्पेस एजेंसी ने NOAA के लिए जियोस्टेशनरी ऑपरेशनल एनवायरमेंटल सेटेलाइट-T (GoES-T) लांच किया = नासा
[ Which space agency has launched Geostationary Operational Environmental Satellite-T (GoES-T) for NOAA = NASA ]
14 . किसे 150 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र बनाने के लिए लेटर ऑफ अवार्ड से सम्मानित किया गया = अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
[ Who was awarded the Letter of Award for setting up a 150 MW solar power plant = Adani Green Energy Limited ]
15 . भारतीय वायु सेना ने किस राज्य में वायु शक्ति अभ्यास आयोजित किया = राजस्थान
[ In which state Indian Air Force conducted Vayu Shakti exercise = Rajasthan ]
16 . Meity ने किसके साथ मिलकर ऐपस्केल अकादमी कार्यक्रम के तहत 100 भारतीय स्टार्टअप को प्रशिक्षित करेंगा = गूगल
[ With whom Meity will train 100 Indian startups under the Appscale Academy program = Google ]
17 . एलआईसी म्यूचुअल फंड के नए एमडी और सीईओ कौन बने = टी एस रामकृष्णन
[ Who became the new MD and CEO of LIC Mutual Fund = TS Ramakrishnan ]
18 . 58वीं सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप कहां आयोजित कराई गई = कानपुर
[ Where was the 58th Senior National Chess Championship organized = Kanpur ]
19 . एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के निदेशक और अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया = एस एन सुब्रमण्यम
[ Who has been appointed as the Director and Chairman of L&T Finance Holdings Limited = SN Subramaniam ]
20 . भारत विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी में किस स्थान पर रहा = तीसरे
[ What is the rank of India in the world's population of billionaires = 3rd ]
21 . कितने शिक्षकों को राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार दिए गए = 49
[ How many teachers were given National ICT Awards = 49 ]
22 . यशराज फिल्म्स के नए सीईओ कौन बने = अक्षय विधानी
[ Who became the new CEO of Yash Raj Films = Akshay Vidhani ]
23 . डब्ल्यूएचओ ने विश्व स्तर पर विश्व श्रवण दिवस कब मनाया = 3 मार्च
[ When did WHO celebrate World Hearing Day globally = 3 March ]
24 . किसने स्त्री मनोरक्षा परियोजना का शुभारंभ किया = स्मृति ईरानी
[ Who launched the Women's Manoraksha Project = Smriti Irani ]
25 . किस कंपनी ने स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ निर्यात को लोकप्रिय बनाने के लिए समझौता किया = INOX Leisure Limited.
[ Which company has tied up with Sports Federation of India to popularize exports = INOX Leisure Limited. ]
26 . किस देश के शोधकर्ताओं ने पहली बार चंद्रमा का पता लगाने के लिए नैनो रोबोट विकसित किए = Mexico.
[ Researchers of which country developed nano robots to explore the moon for the first time = Mexico. ]
27 . किस राज्य ने महाशिवरात्रि समारोह में 21 लाख दीप जलाकर गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया = मध्य प्रदेश
[ Which state created Guinness world record by lighting 21 lakh lamps in Mahashivratri celebrations = Madhya Pradesh ]
28 . जयप्रकाश चौकसे का 82 साल की उम्र में निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थे = लेखक
[ Jayaprakash Chouksey passed away at the age of 82 what was he a famous = writer ]
29 . 46वें नागरिक लेखा दिवस पर ई-बिल प्रोसेसिंग सिस्टम किसने लांच किया = निर्मला सीतारमण
[ Who launched the e-bill processing system on 46th Civil Accounts Day = Nirmala Sitharaman ]
30 . विश्व बैंक ने अफगानिस्तान के लिए कितने बिलियन डॉलर की मानवीय सहायता देने की घोषणा की = 1 बिलियन डॉलर
[ World Bank announced how many billion dollars humanitarian aid for Afghanistan = 1 billion dollars ]
31 . अंतरराष्ट्रीय ऋण एजेंसी का उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया = जुनैद कमाल अहमद
[ Who was appointed as the Vice President of International Credit Agency = Junaid Kamal Ahmed ]
32 . किस शहर मे IITM ने अंतर्राष्ट्रीय मानसून परियोजना कार्यालय लांच किया = पुणे
[ In which city IITM launched International Monsoon Project Office = Pune ]
☑️ स्टेटिक जीके के साथ परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स
प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ✓ #StaticGK ✅
📖
04 मार्च 2022
1- वायुसेना की पश्चिमी कमान के नए ‘कमांडिंग इन चीफ (Commanding-in-Chief)’ कौन बने है ?
Ans. श्रीकुमार प्रभाकरन
Important Points-
श्रीकुमार प्रभाकरन, अमित देव का स्थान लेंगे
Indian Air Force भारतीय वायु सेना
स्थापना – 8 oct 1932
मुख्यालय – नई दिल्ली
वायु सेना दिवस – 8 अक्टूबर
वायु सेना के प्रमुख – विवेक राम चौधरी
वायु सेना के उप प्रमुख – संदीप सिंह
वायुसेना की पूर्वी कमान के ‘कमांडिंग चीफ- दिलिप कुमार पटनायक
वायुसेना की दक्षिणी कमान के ‘कमांडिंग चीफ- विक्रम सिंह
राफेल उड़ाने वाली पहली महिला पायलट कौन है- शिवांगी सिंह
वायु सेना में प्रथम भारतीय महिला फाइटर पायलट का क्या नाम है- भावना कंठ
वायु सेना में प्रथम भारतीय महिला पायलट का क्या नाम है- हरिता कौर देओल
2- 31वें दक्षिण पूर्व एशियाई खेल (Southeast Asian Games) का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
Ans. वियतनाम
Important Points-
यह दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे बड़ा खेल आयोजन है और यह एक द्विवार्षिक आयोजन है, 31वें दक्षिण पूर्व एशियाई खेल का आयोजन 12 से 23 मई, 2022 तक किया जाएगा
मोटो- ‘एक मजबूत दक्षिण पूर्व एशिया के लिए’
आयोजन स्थल- वियतनाम
3- BSES यमुना पावर लिमिटेड (BYPL) द्वारा भारत का पहला ‘स्मार्ट मैनेज्ड ईवी चार्जिंग स्टेशन (Smart Managed EV Charging Station)’ कहाँ पर खोला गया है ?
Ans. नई दिल्ली
Important Points-
यह ‘स्मार्ट मैनेज्ड ईवी चार्जिंग स्टेशन बाकी पारंपरिक EV चार्जिंग स्टेशनों से अलग है, क्योंकि यह एक ही समय में पांच इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कर सकता है
4- 46वां ‘सिविल लेखा दिवस 2022 (Civil Accounts Day 2022)’ कब मनाया गया है ?
Ans. 02 मार्च
Important Points-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस दिवस के अवसर पर व्यापार करने में आसानी और डिजिटल इंडिया इको-सिस्टम के हिस्से के रूप में एक प्रमुख ई-गवर्नेंस पहल – ‘इलेक्ट्रॉनिक बिल (ई-बिल)’ प्रसंस्करण प्रणाली शुरू की है
5- ‘ टेनिस ATP रैंकिंग’ में दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी कौन बने है ?
Ans. डेनियल मेदवेदेव
Important Points-
रूस के डेनियल मेदवेदेव ‘टेनिस ATP रैंकिंग’ में नंबर एक स्थान पर पहुंचने वाले 27वें खिलाड़ी बन गए है
मेदवेदेव ने ‘ATP रैंकिंग’ में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया है
ATP
पूरे विश्व में टेनिस खेल को ATP रेगुलेट करता है.
Association of Tennis Professionals
स्थापना – सितंबर 1972
मुख्यालय – लंदन (UK)
अध्यक्ष – एंड्रिया गाऊडेंजि
लॉन टेनिस से सम्बंधित कप और ट्रॉफी – आस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, अमेरिकी ओपन, विम्बलडन, चेन्नई ओपन, डेविस कप, हॉपमैन कप, ग्रैंड स्लैम कप
6- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पौधों के महत्व को प्रचारित करने के लिए ‘आरोग्य वनम (Arogya Vanam)’ का उद्घाटन कहाँ किया है ?
Ans. दिल्ली
Important Points-
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा (राष्ट्रपति भवन) में ‘आरोग्य वनम’ का उद्घाटन किया गया है, इस आरोग्य वनम का उद्देश्य आयुर्वेदिक पौधों के महत्व और मानव शरीर पर उनके प्रभाव को बढ़ावा देना है
7-‘ISSF शूटिंग विश्व कप 2022’ में भरतीय खिलाड़ी सौरभ चौधरी ने कौन-सा पदक जीता है ?
Ans. स्वर्ण
Important Points-
युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने मिस्र में आयोजित ISSF शूटिंग विश्व कप 2022 में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जर्मनी के माइकल स्वॉल्ड को 16-6 से हराकर स्वर्ण पदक जीता है
आयोजन स्थल- मिस्र
8- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसकी आत्मकथा ‘उंगलिल ओरुवन (Ungalil Oruvan)’ को लॉन्च किया है ?
Ans. एमके स्टालिन
Important Points-
एमके स्टालिन वर्तमान समय में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री है, इस आत्मकथा के पहले भाग में उनके प्रारंभिक जीवन के अनुभवों के बारे में बताया गया है
9- किस देश ने दुनिया के पहले पौधे से प्राप्त COVID-19 वैक्सीन (कोविफेनज) को मंजूरी दी है ?
Ans. कनाडा
Important Points-
कनाडा ने दुनिया के पहले पौधे से प्राप्त COVID-19 वैक्सीन (कोविफेनज) को मंजूरी दी है, मेडिकैगो इंक (मित्सुबिशी केमिकल और फिलिप मॉरिस के स्वामित्व वाली एक बायोफार्मा कंपनी) द्वारा इस वैक्सीन को विकसित किया गया है
कनाडा (Canada)
कनाडा उत्तर अमेरिका महाद्वीप में स्थित है.
कनाडा की राजधानी – ओटावा
कनाडा की Currency – कैनेडियन डॉलर
कनाडा के प्रधानमंत्री – जस्टिन ट्रूडेयू
क्षेत्रफल के हिसाब से विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश कौनसा है- कनाडा (पहला रूस)
विश्व में सबसे लंबी सीमा वाला देश कौनसा है- कनाडा
18वीं सदी पुरानी देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति किस देश ने भारत लो लौटाई है- कनाडा
49वीं समानांतर रेखा किन दो देश के बीच है- कनाडा और अमेरिका
कनाडा की संसद का क्या नाम है-पार्लियामेंट
10- सड़क पर रहने वाले जानवरों के लिए भारत की पहली ‘एम्बुलेंस सेवा’ कहाँ पर शुरू की गई है ?
Ans. चेन्नई (तमिलनाडु)
Important Points-
सड़क पर रहने वाले जानवरों के लिए भारत की पहली एम्बुलेंस की शुरुआत ‘ब्लू क्रॉस ऑफ इंडिया (Blue Cross of India)’ द्वारा विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन ‘फोर पाव (Four Paw)’ के सहयोग से की गई है,
विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (OIE) एक अंतर सरकारी संगठन है जो दुनिया भर में पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार और वैश्विक स्तर पर पशुओं की बीमारियों से लड़ने में मदद करता है
☑️ Current Affairs
Date :- 4/ March (03) /2022
Day :- शुक्रवार
प्रश्न 1:- प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर किस टीम ने पहला PKL (Pro Kabbadi League) खिताब जीता है?
उत्तर :- दबंग दिल्ली।
प्रश्न 2:- 73rd Strandja Memorial Boxing Tournament में निखत जरीन और नीतू ने भारत के लिए कौन सा पदक जीता है?
उत्तर :- स्वर्ण पदक।
प्रश्न 3:- नाइट फ्रैंक के द वेल्थ रिपोर्ट 2022 के नए संस्करण के मुताबिक, विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
उत्तर :- तीसरे स्थान पर।
प्रश्न 4:- फरवरी में GST Collection कितने लाख करोड़ रुपये रहा है?
उत्तर :- 1.3 लाख करोड़ रुपये।
प्रश्न 5:- 4 मार्च 2022 को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर :- विश्व मोटापा दिवस।
प्रश्न 6:- डॉ जितेंद्र सिंह ने किस IITM में "अंतर्राष्ट्रीय मानसून परियोजना कार्यालय" लॉन्च किया है?
उत्तर :- IITM पुणे।
प्रश्न 7:- सीएम स्टालिन की आत्मकथा ‘अनग्लिल ओरुवन’ का विमोचन किसने किया है?
उत्तर :- राहुल गांधी जी ने।
प्रश्न 8:- हाल ही में HUL द्वारा अपने गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर :- नितिन परांजये।
प्रश्न 9:- विश्व बैंक के भारत निदेशक "जुनैद कमाल अहमद" को किस अंतरराष्ट्रीय एजेंसी का उपाध्यक्ष नामित किया गया है?
उत्तर :- अंतरराष्ट्रीय ऋण एजेंसी।
प्रश्न 10:- कौन सा शहर "Senior National Chess Championship 2022" की मेजबानी करेगा?
उत्तर :- कानपुर।
प्रश्न 11:- किस राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी जी ने विध्वंसक INS विशाखापत्तनम को राष्ट्र को समर्पित किया है?
उत्तर :- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने।
प्रश्न 12:- अशनीर ग्रोवर ने किस भारतीय फिनटेक कंपनी के MD & Director के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
उत्तर :- भारतपे।
प्रश्न 13:- किस आयोग के द्वारा राष्ट्रीय लिंग सूचकांक विकसित किया जा रहा है?
उत्तर :- नीति आयोग के द्वारा।
प्रश्न 14:- किस संस्थान ने ‘National Innovation Conclave on Low Carbon Technologies’ का आयोजन किया है?
उत्तर :- ऊर्जा दक्षता ब्यूरो ने।
प्रश्न 15:- किस फिल्म निर्माण और वितरण कंपनी ने अक्षय विधानी को अपना नया CEO नियुक्त किया है?
उत्तर :- यश राज फिल्म्स।
प्रश्न 16. इंटरनेशनल ओलम्पिक कमेटी (IOC) ने इंटरनेशनल संस्थाओं से किन देशों के खिलाड़ियो को किसी भी टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति न देने के लिए कहा है?
उत्तर : रूस और बेलारूस।
प्रश्न 17. किस प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर : जय प्रकाश चौकसे।
प्रश्न 18. श्रीनगर के बाद किस राज्य में देश के दूसरे ट्यूलिप गार्डन तैयार कर लिया गया है?
उत्तर : पालमपुर, हिमाचल प्रदेश।
प्रश्न 19. राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर : डॉ. भूषण पटवर्धन।
प्रश्न 20. ओडिशा राज्य में ऑनलाइन बैंक खाता खोलने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने किस योजना को लॉन्च किया है?
उत्तर : प्रोजेक्ट बैंकसखी।
प्रश्न 21. 31वें दक्षिण पूर्वी एशियाई खेलों की मेजबानी किस देश को प्रदान की गयी है?
उत्तर : वियतनाम।
प्रश्न 22. वेस्टइंडीज के किस पूर्व स्पिनर का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर : सोनी रामाधीन।
प्रश्न 23. अमेरिकी कंपनी गूगल ने भारत में किस सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू करने की घोषणा की है?
उत्तर : प्ले पास।
प्रश्न 24. विश्व बैंक ने अफगानिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों एवं एनजीओ को कितने अरब डॉलर का फंड देने की घोषणा की है?
उत्तर : एक अरब डॉलर।
प्रश्न 25. 6 आईसीसी महिला वर्ल्ड कप खेलने वाली विश्व की पहली खिलाड़ी बनने जा रही हैं?
उत्तर : मिताली राज।
☑️ प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ✓ 【04.03.2022 】
📝 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 【#Top_05】
1. हाल ही में ICCR भारतीय शिल्प मेले का आयोजन कहाँ किया गया?
उत्तर – बीकानेर हाऊस
👉 भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) राजनयिक समुदाय के बीच पारंपरिक भारतीय शिल्प को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से दिल्ली में इस शिल्प प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया गया।
👉 दिनांक 23 से 25 फरवरी तक इस मेले का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किया था।
👉 यह शिल्प मेला ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के एक हिस्से के रूप में आयोजित किया गया जिसका नाम ‘Coalescence: Craft-Culture-Community-Climate’ रखा गया है।
2. विश्व एनजीओ दिवस (World NGO Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 27 फरवरी
👉 दिनांक 27 अप्रैल, 2010 को बाल्टिक सागर राज्य परिषद के बाल्टिक सागर एनजीओ फोरम ने ‘विश्व एनजीओ दिवस’ को मान्यता दी। वर्ष 2014 में इस दिवस की घोषणा की गई थी।
👉 इस दिवस पर समाज हेतु एक बेहतर जगह बनाने में अपना समय और प्रयास करने वाले NGO के कार्यों को सम्मानित किया जाता है।
3. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस भौतिक विज्ञानी की खोज को चिह्नित करता है?
उत्तर – सी.वी. रमन (C.V. Raman)
👉 भारत में हर साल 28 फरवरी को ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day)’ मनाया जाता है।
👉 केंद्र सरकार द्वारा इस दिवस की स्थापना वर्ष 1986 में राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद की माँग के आधार पर की गई थी।
👉 दिनांक 28 फरवरी, 1928 को भौतिक विज्ञानी सी.वी. रमन ने रमन प्रभाव की खोज की थी, जिसे चिह्नित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
4. इस वर्ष राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस किस थीम के तहत मनाया गया?
उत्तर – खाद्य भविष्यवाद (Food Futurism)
👉 भारत में प्रतिवर्ष 27 फरवरी को ‘राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस (National Protein Day)’ मनाया जाता है।
👉 देश में पहला प्रोटीन दिवस दिनांक 27 फरवरी, 2020 को राष्ट्रीय स्तर की सार्वजनिक स्वास्थ्य पहल, ‘राइट टू प्रोटीन’ द्वारा मनाया गया था।
👉 इस वर्ष प्रोटीन दिवस का तीसरा संस्करण मनाया गया।
5. ‘One Class One TV Channel’ कार्यक्रम किस योजना से संबंधित है?
उत्तर – पीएम ई-विद्या योजना (PM e-Vidya)
👉 सरकार महामारी के कारण शिक्षा हानि को दूर करने के लिए ‘One Class One TV Channel’ कार्यक्रम का विस्तार करेगी।
👉 वित्तीय वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) को लागू करने पर जोर दिया गया है।
👉 इसके सहयोग के लिए राष्ट्रीय डिजिटल विश्वविद्यालय (National Digital University) की स्थापना के निर्णय की घोषणा की गई।
by mtc
0 comments:
Post a Comment