google-site-verification: google494112ac948dd6e4.html Current affairs 28Feb 20222 ~ Alljobalertmtc ,TARAMTC

Monday, 28 February 2022

☞   Current affairs 28Feb 20222

 ☑️ Current Affairs


Date :- 28/ February (02) /2022

Day :- सोमवार


प्रश्न 1:- विश्व का कौन सा हवाई अड्डा लगातार 8 साल से सबसे व्यस्त इंटरनेशनल हवाई अड्डा बना है?

उत्तर :- दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा।


प्रश्न 2:- रक्षा मंत्रालय और किसने ने युद्धक टैंक टी-90 के रेट्रो-मॉडिफेशन के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं?

उत्तर :- BEL।


प्रश्न 3:- भारत रेलवे के लिए किस राज्य के "बीना" में भारतीय रेलवे का पहला सौर ऊर्जा संयंत्र लांच किया गया है?

उत्तर :- मध्य प्रदेश।


प्रश्न 4:- भारत की वुशु खिलाड़ी सादिया तारिक ने "Moscow Wushu Stars Championship" में कौन सा पदक जीता है?

उत्तर :- स्वर्ण पदक।


प्रश्न 5:- किस IIT के द्वारा विश्व का सबसे छोटा "Wearable Air Purifier" लॉन्च किया गया है?

उत्तर :- आईआईटी दिल्ली के द्वारा।


प्रश्न 6:- स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने एयरलाइन उद्योग के भुगतान मंच के लिए प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के लिए किसके साथ समझौता किया है?

उत्तर :- International Air Transport Association।


प्रश्न 7:- किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में भारत का पहला "E-Waste Eco-Park" बनाया जाएगा?

उत्तर :- दिल्ली में।


प्रश्न 8:- किस मंत्रालय ने "एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग पर राष्ट्रीय रणनीति" जारी की है?

उत्तर :- इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने।


प्रश्न 9:- किस केंद्रीय मंत्री ने भारतीय मंदिर वास्तुकला “देवायतनम” पर एक सम्मेलन का उद्घाटन किया है?

उत्तर :- केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी।


प्रश्न 10:- किस सोशल मीडिया कंपनी ने भारत में "Creator Accelerator Program" लॉन्च किया है?

उत्तर :- LinkedIn।


प्रश्न 11:- मूडीज ने वित्त वर्ष 2023 में भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?

उत्तर :- 8.4 प्रतिशत।


प्रश्न 12:- किस मंत्रालय ने हाल ही में केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के नियम 93 में संशोधन करने के लिए अधिसूचना जारी की है?

उत्तर :- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय।


प्रश्न 13:- किस केंद्रीय मंत्री ने "राष्ट्रीय पोलियो अभियान" की शुरुआत की है?

उत्तर :- केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मंडाविया जी ने।


प्रश्न 14:- DRDO और किस IIT के वैज्ञानिकों ने 100 किलोमीटर दूर दो शहरों के बीच "क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन लिंक" का प्रदर्शन किया है?

उत्तर :- IIT दिल्ली के वैज्ञानिकों ने।


प्रश्न 15:- केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने किस मंत्रालय के आयुष्‍मान भारत डिजिटल मिशन को 1,600 करोड़ रुपये के बजट के साथ पांच साल के लिए कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है?

उत्तर :- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय।



By MTC 💔💔





☑️ Best Exams Notes Daily Update ✓ 


📝 28 February 2022 | Current Affairs


1 . कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने अपना स्थापना दिवस कब मनाया = 25 फरवरी

[ When did the Employees' State Insurance Corporation celebrate its foundation day = 25 February ]


2 . किसे रामानुजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया = नीना गुप्ता

[ Who was awarded with Ramanujan Award = Neena Gupta ]


3 . भारती एयरटेल ने इंडस टॉवर्स में वोडाफोन के कितने फ़ीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया = 4.7 फीसदी

[ What percentage of Vodafone's stake in Indus Towers was acquired by Bharti Airtel = 4.7 percent ]


4 . किस राज्य के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल का निधन हुआ = ओडिशा

[ Hemanand Biswal, the first tribal chief minister of which state passed away = Odisha ]


5 . ब्रिकवर्कस रेटिंग ने वर्ष 2022 में भारत की जीडीपी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया = 8.3 प्रतिशत

[ What percent of India's GDP has been estimated by Brickworks Rating in the year 2022 = 8.3 percent ]


6 . मीराबाई चानू ने सिंगापुर वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल में कौन-सा पदक जीता = स्वर्ण पदक

[ Which medal did Mirabai Chanu win at Singapore Weightlifting International = Gold Medal ]


7 . किस राज्य ने समुद्री जीवों के संरक्षण के लिए मरीन एलीट फोर्स का गठन किया = तमिलनाडु

[ Which state has formed Marine Elite Force for conservation of marine life = Tamil Nadu ]


8 . किस देश ने पहले पादप आधारित कोविड-19 वैक्सीन को प्रमाणित किया = कनाडा

[ Which country has certified the first plant based Kovid-19 vaccine = Canada ]


9 . किस मंत्रालय ने संगम मोबाइल एप्लीकेशन को बढ़ावा देने के लिए भाषा प्रमाणपत्र सेल्फी अभियान शुरू किया = शिक्षा मंत्रालय

[ Which ministry launched language certificate selfie campaign to promote Sangam mobile application = Ministry of Education ]


10 . भारत और किस देश के बीच सैन्य अभ्यास से धर्म गार्जियन 2022 आयोजित किया गया = जापान

[ Military exercise Dharma Guardian 2022 was organized between India and which country = Japan ]


11 . अहोम सेनानायक लचित बोरफुकान की कौन-सी जयंती मनाई गई = 400वीं

[ Which birth anniversary of Ahom general, Lachit Borphukan was celebrated = 400th ]


12 . किस राज्य के सिंधुदुर्ग में एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित किया गया = महाराष्ट्र

[ In which state MSME Technology Center was established in Sindhudurg = Maharashtra ]


13 . राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया = अभिषेक सिंह

[ Who was appointed as the head of National e-Governance Division = Abhishek Singh ]


14 . किसने MSME Rupay क्रेडिट कार्ड लांच किया = यूनियन बैंक

[ Who launched MSME Rupay Credit Card = Union Bank ]


15 . बौद्धिक संपदा सूचकांक में भारत किस स्थान पर रहा =43वें

[ What is the rank of India in Intellectual Property Index = 43rd ]


16 . भारतीय उच्चायोग ने किस देश की सुबोर्नो जयंती छात्रवृत्ति वेबसाइट लांच की = ढाका

[ Which country's High Commission of India launched Suborno Jubilee Scholarship website = Dhaka


17 . 12वें वार्षिक एजिस ग्राहम बेल अवॉर्ड्स में C-Dot ने कितनी श्रेणी में पुरस्कार जीते = 3

[ In how many categories did C-Dot win at the 12th Annual Aegis Graham Bell Awards = 3 ]


18 . इसरो के किस अंतरिक्ष उपग्रह ने पहली बार सोलर प्रोटॉन इवेंट्स का पता लगाया = चद्रयान-2

[ Which space satellite of ISRO detected solar proton events for the first time = Chandrayaan-2 ]


19 . लॉन्च पुस्तक "उड़ान एक मजदूर बच्चे की" के लेखक कौन हैं = मिथिलेश तिवारी

[ Who is the author of the launch book "Udaan Ek Mazdoor Bachcha Ki" = Mithilesh Tiwari ]


20 . किस देश के रोवर ने चंद्रमा की दूसरी तरफ कांच के दो गोले देखें = चीन

[ Which country's rover saw two glass spheres on the other side of the moon = China ]


21 . प्रतिष्ठित बोल्टजमान पदक से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय कौन बने = दीपक धर

[ Who became the first Indian to be awarded the prestigious Boltzmann Medal = Deepak Dhar ]


22 . भारतीय औद्योगिक विकास बैंक के सीईओ कौन बने = राकेश शर्मा

[ Who became the CEO of Industrial Development Bank of India = Rakesh Sharma ]


23 . युवा गणितज्ञो के लिए किसे रामानुजन पुरस्कार दिया गया = नीना गुप्ता

[ Who was given the Ramanujan Prize for Young Mathematicians = Neena Gupta ]


24 . किस राज्य ने नई कृषि निर्यात नीति शुरू की = महाराष्ट्र

[ Which state launched new agricultural export policy = Maharashtra ]


25 . अंतर्राष्ट्रीय आई पी सूचकांक 2022 में किस स्थान पर कौन रहा = अमेरिका

[ Who is ranked in the International IP Index 2022 = America ]


26 . उर्दू भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 किसे मिला = चंद्रभान ख्हाल

[ Who got the Sahitya Akademi Award 2021 for Urdu language = Chandrabhan Khalal ]


27 . वंदे भारतम के लिए एक सिग्नेचर ट्यून किसने जारी की = मीनाक्षी लेखी

[ Who released a signature tune for Vande Bharatam = Meenakshi Lekhi ]


28 . किसे नए राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन के सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया = अभिषेक सिंह

[ Who has been appointed as the CEO of the new National e-Governance Division = Abhishek Singh ]


29 . किस आईआईटी संस्थान ने फसलों की सुरक्षा के लिए बायोडिग्रेडेबल नैनोपार्टिकल्स विकसित किए = आईआईटी कानपुर

[ Which IIT institute developed biodegradable nanoparticles to protect crops = IIT Kanpur ]


By MTC 💔

0 comments:

Post a Comment

 
google-site-verification: google494112ac948dd6e4.html