Current gk
कौन क्या
1. भारत के 47 वें मुख्य न्यायाधीश कौन चुने गए-
- जस्टिस एस ए बोबडे (शरद अरविंद बोबडे)
2. बीएसएफ (BSF) के नए महानिदेशक कौन नियुक्त किए गए-
- वीके जौहरी
3. नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के महानिदेशक कौन नियुक्त किए गए-
- अनूप कुमार सिंह
4. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के 'CEO' कौन नियुक्त किए गए-
- पंकज कुमार
5. प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के महानिदेशक कौन नियुक्त किए गए-
- K. S. धतवालिया
6. प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के अध्यक्ष को नियुक्त किया गया-
- विजय कुमार चोपड़ा
7. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के 39 वें अध्यक्ष कौन नियुक्त किये गये-
- सौरव गांगुली
8. निम्न में से कौन भारतीय वायु सेना के प्रमुख नियुक्त किए गए-
- आरकेएस भदोरिया
9. नौसेना प्रमुख कौन है?
- करमवीर सिंह
10. मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन नियुक्त किए गए-
- कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन
11. भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के महानिदेशक को नियुक्त किया गया-
- कृष्णस्वामी नटराजन
12. निम्न में से मुख्य सूचना आयुक्त कौन?
- सुधीर भार्गव
13. भाभा अटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) के नए निदेशक कौन नियुक्त किए गए-
- अजीत कुमार मोहंती
14. वर्तमान में 'RAW' अध्यक्ष कौन है?
- सामंत कुमार गोयल
15. वर्तमान में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के अध्यक्ष कौन है?
- अरविंद कुमार
16. भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस (INSA) के अध्यक्ष कौन है?
- चंद्रिमा शाह
17. वर्तमान में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) के निर्देशक कौन है?
- ऋषि कुमार शुक्ला
18. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के महानिदेशक कौन है?
- वाईसी मोदी
19. मास्टर कार्ड इंडिया के 'CEO' कौन है?
- अजय बंगा
20. पंजाब नेशनल बैंक के (CEO) कौन है?
- एसएस मल्लिकार्जुन राव
21. यस बैंक के 'CEO' कौन है?
- रवनीत गिल
22. हाल ही में (IAF) की पहली महिला फ्लाइट कमांडर कौन बनी-
- शालीजा धामी
➡फाइटर जेट उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर.... अवंती चतुर्वेदी
➡पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर....... हीना जयसवाल
By TARACHAND MTC
0 comments:
Post a Comment